Mercedes Benz AMG G63 Maybach और GLS 600 की Booking हुई फिर शुरू, देखें पूरी डिटेल्स

लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने अपनी दो लोकप्रिय कारों की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। इसमें ग्राहक AMG G63 और Maybach GLS 600 के लिए टोकन मनी जमा कर सकते हैं।

बता दें कि दोनों ही गाड़ियां भारत में CBU रूट के जरिए लाई जाती है और इसके पहले बैच की बुकिंग में लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला था।

मर्सिडीज की दोनों गाड़ियों की भारत में अच्छी डिमांड देखी जा रही है। टॉप-एंड वाहनों के साथ मर्सिडीज की सालाना ग्रोथ 69 प्रतिशत रही है। इस वजह से कंपनी को इस सेगमेंट में बड़े उछाल की उम्मीद है। मर्सिडीज-बेंज सेगमेंट में वर्तमान में AMG E 53 कैब्रियोलेट, AMG G 63, GLS मेबैक, S-क्लास, जैसे मॉडलों को रखा गया है।

वर्तमान में ये दोनों कारें CBU रूट सवे आ रही है, इस वजह से इनकी डिलीवरी में काफी समय लग रहा है। जीएलएस मेबैक 600 के लिए वेटिंग पीरियड आठ से 10 महीने कम होने की उम्मीद है, जबकि AMG G63 के लिए कम से कम 12 से 16 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है।

फीचर्स की बात करें तो मर्सिडीज GLS 600 कार में 3,982 cc का V8 इंजन मिलता है, जो 6000-6500 rpm पर 410 kW (557hp) की मैक्सिमम पावर और 2500-4500 rpm पर 730 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

साथ ही 250 km प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ ये कार 0-100 km प्रतिघंटे की रफ्तार महज 4.9 सेकेण्ड में पकड़ लेती है। बता दें कि इस कार की कीमत 2.92 करोड़ (एक्स-शोरूम ) है।