आज ही करें राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में 6.5 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन
राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में दो अलग-अलग भर्ती अधिसूचना के माध्यम से कुल 6,523 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन की आज यानि बुधवार, 15 फरवरी 2023 को आखिरी तारीख है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है,
वे इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन कर रहे राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शीफू), जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट, sihfwrajasthan.com पर एक्टिव कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
शीफू जयपुर द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नर्सिंग ऑफिसर के 1289 और फार्मासिस्ट के 2020 पदों समेत कुल 3309 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन करते समय 500 रुपये के शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को करना होगा।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हुई थी और आखिरी तारीख 23 दिसंबर थी। हालांकि, संस्थान द्वारा आवेदन की आखिरी तारीख को चार बार बढ़ाया गया और अब अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 है।
इसी प्रकार, राजस्थान राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (शीफू), जयपुर द्वारा ही एक अन्य भर्ती के माध्यम से एएनएम के 1155 पदों, असिस्टेंट रेडियोग्राफर के 1015 पदों और लैब टेक्निशियन के 1044 पदों समेत कुल 3214 पदों पर भी भर्ती की जानी है।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आखिरी तारीख 15 फरवरी ही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।