Maruti Suzuki Jimny का लुक बना रहा है लोगों को दीवाना. हर दिन 700 से अधिक मिल रही बुकिंग

वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई ऑफ रोड Jimny SUV को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था, इसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। ऑटो एक्सपो में इस कार को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही थी।

हालाकिं लोगों को इस कार का इंतजार काफी समय से था। इस कार को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब तक इस कार को 16,500 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग पेश के साथ ही ओपन कर दी थी।

इस कार के लिए कंपनी को हर दिन 700 से अधिक की बुकिंग मिल रही है। वहीं इस एसयूवी की बुकिंग का आकड़ा 15,000 के पार हो गया है। अब आप बुकिंग के आकड़े से समझ गए होगें की इस एसयूवी को लोगों द्वारा कितना पसंद किया जा रहा है।

बुकिंग शुरू होने के पांच दिन के अंदर ही इसे 5,000 से ज्यादा लोगों ने बुक कर लिया था। अगर आप अपने लिए मारुति सुजुकी जिम्नी को बुक करना चाहते हैं तो आपको नजदीकी डीलरशिप या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। अगर आप इस कार को ऑनलाइन तरीके से बुक करना चाहते हैं

तो  इसके लिए आपको नाम, पता, फोन नंबर, शहर और राज्य की जानकारी देनी होगी। इसके अलावा कार का मॉडल , वेरिएंट और कलर सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद बुकिंग मनी का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद ये एसयूवी आपके नाम हो जाएगी।

इस कार की खूबियां की बात करें तो इसे बड़े व्हीलबेस के साथ लाया गया है, जो 3-डोर मॉडल से 340mm लंबा है। इसकी लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm और ऊंचाई 1,720mm है। फीचर्स की बात करें तो इसे 5 डोर बनाया गया है।

डिजाइन की बात करें तो इसे रियर क्वार्टर, क ऑफ-रोड टायर्स, 15-इंच अलॉय व्हील्स, सर्कुलर हेडलैंप,स्लेटेड ग्रिल जैसे बहुत-से फीचर्स दिए गए हैं। कार के केबिन में 9.0-इंच का टचस्क्रीन, स्टीयरिंग व्हील और सर्कुलर डायल, डैशबोर्ड-माउंटेड ग्रैब हैंडल जैसे फीचर्स आपको देखने को मिलते हैं।

मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103bhp की पावर और 134Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस कार को '2WD-हाई', '4WD-हाई' और '4WD-लो' के साथ लो रेंज ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है और 4 मिस-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक या 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।