मार्च महीने में बना रहे हैं ट्रिप का प्लान तो इन जगहों को विशलिस्ट में करें शामिल

Explore 

बहुत जल्द फरवरी का गुलाबी महीना खत्म होकर मार्च की शुरुआत होने जा रही है। यह वो महीना है जब सर्दियां जा रही होती हैं और गर्मी का मौसम धीर-धीरे अपनी दस्तक दे रहा होता है।

इस दौरान उत्तर और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में केवल रात और सुबह की हल्की सर्दियां रह जाती हैं।यह महीना कई लोगों को पसंद होता है क्योंकि सर्दियों के ठिठुरन के बाद यही वो समय होता है जब हर कोई घर से बाहर निकलने का मन बनाता है।

अगर आपका भी अपने दैनिक जीवन से दूर होकर पहाड़ों, समुद्र तट स्थलों या फिर प्राकृतिक सुंदरता के बीच समय बिताने का मन कर रहा है तो हम आपको ऐसे ही 5 डेस्टिनेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको मार्च महीने में विजिट कर के काफी आनंद मिलेगा।

मार्च महीने में भारत में छुट्टी मनाने के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन्स- माउंट आबू, राजस्थान अगर आप गणगौर पूजा के भव्य उत्सव का आनंद लेना चाहते हैं तो माउंट आबू मार्च में छुट्टी मनाने के लिए एक आदर्श स्थान है। साल के इस महीने के दौरान मौसम सुहावना होता है

और आस-पास घूमने के लिए बहुत सारे स्थान भी होते हैं। यहां आने के दौरान आपको अपने यात्रा के कार्यक्रम में अधर देवी मंदिर, नक्की झील, गौमुख मंदिर, अचलगढ़ किला जैसी जगहों को शामिल करना चाहिए।

उदयपुर, राजस्थान मार्च महीने में ही होली का त्योहार भी आता है, ऐसे में बहुत कम ही लोग जानते हैं कि राजस्थान के उदयपुर में भी इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसके अलावा, शहर में कई किले और महल भी हैं जहां आप रह सकते हैं और राजशाही अंदाज का आनंद ले सकते हैं। मार्च महीने में यहां छुट्टी मनाने की योजना बनाएं साथ ही राजस्थानी व्यंजनों का भरपूर आनंद लें।

तवांग, अरुणाचल प्रदेश वैसे तो पूरा अरुणाचल प्रदेश बेहद खूबसूरत है, लेकिन यहां सीनिक व्यू से भरपूर एक बेहतरीन शहर है, जिसका नाम है तवांग। मार्च महीने में यहां काफी सुखद मौसम होता है। ट्रैवेल लवर्स को यह जगह काफी पसंद है। यह जगह दलाई लामा का जन्म स्थान भी है और

यहां कई मठ हैं जहां कोई भी जा सकता है। जगह की सबसे खास बात यह है कि यह एक शांतिपूर्ण जगह है जो आपके छुट्टी के मकसद को पूरा करेंगे।

शिलॉन्ग, मेघालय मेघालय में स्थित यह जगह अपने हरे-भरे सीनिक व्यू, गिरते झरनों और सुरम्य खुले हरे मैदानों के कारण भारत के स्कॉटलैंड के रूप में जाना जाता है।

यहां के चिड़ियाघर, साफ पानी वाले तालाब और संग्रहालय पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण हैं। इसके अलावा यहा की स्थानीय संस्कृति और प्रकृति से खुद को परिचित करवाना भी अपने आप में एक बेहतरीन अनुभव है।

ऋषिकेश, उत्तराखंड वैसे तो ऋषिकेश जाना आपको किसी भी महीने में उदास नहीं करता। लेकिन मार्च में आपको एक अलग ही अनुभव होगा। यहां आकर आप योग और साधना का भी आनंद ले सकते हैं।

इसके अलावा, रिवर राफ्टिंग और अन्य वॉट एक्टिविटी का भी मजा लूट सकते हैं। इसके अलावा शाम के समय आप यहां की शांत घाटों पर बैठकर भी कुछ समय बिता सकते हैं और शांति का अनुभव कर सकते हैं।