Lionel Messi
EXPLORE
लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी एक प्रसिद्ध फुटबॉलर है, वे आज के समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है।
अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम और एफसी बर्सिलोना के लिए मैदान में उतरते हैं।
इन्होंने हाल ही में गोल्डन शू एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।
लियोनेल मेसी का जन्म रोसारियो अर्जेंटीना के एक वर्किंग क्लास परिवार में हुआ था
इनके पिताजी जोज मेसी एक फैक्ट्री में वर्कर और इनकी माता सेलिया एक क्लीनर की तरह पार्ट टाइम काम किया करती थी।
इनकी एक गर्लफ्रेंड थी जिनका नाम एंटोनेला रक्कूजो है इन्होंने शादी कुछ साल पहले 2017 में की है।
लियोनेल मेस्सी और एंटोनेला रोक्कुज़ो के तीन बच्चे हैं।
लियोनेल मेसी बचपन से फुटबॉल खेलने का शौक था और वो अपना करियर इसी गेम में बनाना चाहते थे।
इसीलिए उन्होंने अपने पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था।
मेसी ने अपने करियर की शुरुआत 2000 में की थी जब वो जूनियर सिस्टम रैंक के लिए खेला करते थे।
2012 में उन्होंने सबसे अधिक गोल किए जाने वाले ऑल टाइम विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया 2012 में उनके द्वारा किए गए कुल गोल 91 थे।
मेसी लगभग हर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर हैं जिनमें से इंस्टाग्राम में उनके 397
Million
फ़ॉलोवर्स है।
Instagram पर वो अपनी फोटो भी डालते है ताकि उनके फैंस उनको देख सके और साथ में रीलस भी बनाते है।
More Stories