पक्षी प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, शुरू हुआ तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल, बहुत कुछ होगा खास

बर्ड फेस्टिवल के आयोजन से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर कोटद्वार को नई पहचान मिलेगी। क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

कोटद्वार जिला प्रशासन की ओर से कोटद्वार में तीन दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आगाज शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस मौके पर पक्षी प्रेमियों की ओर से पक्षियों की फोटो पेंटिंग लगाई गई।

साथ ही पक्षी विशेषज्ञों की अगुवाई में विभिन्न प्रांतों से पहुंचे पक्षी प्रेमियों ने बर्ड वॉचिंग का लुफ्त उठाया। पक्षी प्रेमियों को बर्ड वॉचिंग के साथ डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी।

साथ ही पक्षी विशेषज्ञों की अगुवाई में विभिन्न प्रांतों से पहुंचे पक्षी प्रेमियों ने बर्ड वॉचिंग का लुफ्त उठाया। पक्षी प्रेमियों को बर्ड वॉचिंग के साथ डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि बर्ड फेस्टिवल के आयोजन से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर कोटद्वार को नई पहचान मिलेगी। क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। कहा कि उत्तराखंड में पक्षियों की 600 से अधिक प्रजातियां मौजूद हैं।

जिसमें कोटद्वार और आसपास के जंगलों में 450 से अधिक पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियां मौजूद हैं। इस मौके पर विस अध्यक्ष ने पहाड़ी उत्पादों के स्टॉलों का निरीक्षण किया।