ये निशान बचा सकते हैं आपकी जान, जानिए सड़क पर बने ये निशान का  मतलब

सड़क पर चलते समय हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि किसी परेशानी का सामना न करना पड़ सके।

यातायात एवं परिवहन विभाग और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने लोगों के सुरक्षा के  मद्देनजर कई सारे नियम बनाए हैं। लेकिन अधिकतर लोग नियमों का पालन नहीं  करते हैं।

सड़क पर सीधी सफेद कलर की एक लाइन बनी होती है। इसका मतलब ये होता है कि आप जिस लेन में चल रहे हैं आपको उसी साइड में ही रहना है।

सफेद कलर की सीधी लाइन

इसका मतलब ये होता है कि आप दूसरी लेन बदल सकते हैं। इस दौरान आपको सावधानी बरतनी होती है, क्योंकि रास्ते में कोई भी आ-जा सकता है।

सफेद कलर की टूटी लाइन

इसकी मतलब ये होता है कि आप दूसरों को पास दे सकते हैं। लेकिन आपको ये पीली लाइन बिल्कुल भी पार नहीं करनी है।

पीले कलर की गहरी पट्टी

जिन सड़कों पर डबल पीली लाइन बनी होती है,  वहां आप ओवरटेक नहीं कर सकते हैं। यहां पर आप दूसरी गाड़ियों को पास नहीं दे सकते।

सड़क पर डबल पीली लाइन