जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान भारत के राज्य उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित सबसे पुराना और प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान है जो हिमालय पर्वतमाला के तलहटी में स्थित है। जानें पार्क को

EXPLORE

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क लुप्तप्राय बंगाल टाइगर की संरक्षण के लिए जाना जाता है। यहाँ  कई प्रजातियों की वनस्पतियों एवं वन्य प्राणियों को देखा जा सकता है।

पहले इसे रामगंगा नेशनल पार्क के नाम से जाना जाने लगा, बाद मे इसे प्रसिद्ध शिकारी जिम कॉर्बेट के नाम पर   कॉर्बेट नेशनल पार्क के नाम जिसे अब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के नाम से भी जाना जाता है।

 इसकी दूरी नैनीताल से कालाढूंगी एवं रामनगर होते हुए 71 किलोमीटर है।

यह भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है जिसकी स्थापना बर्ष 1936 में हुई थी।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कई बाघ देखे जा सकते है। यह पहला स्थान था जहां 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर लॉन्च किया गया था।

जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने के लिए घने जंगल में जीप सफारी का आनद उठाते हुए पर्यटक हरे भरे जंगल के खूबसूरत नजारा को भी देख सकते हैं |

यह पार्क पर्यटकों के लिए एक शानदार जगह रहा है जहाँ  प्रकृति की सुन्दर परिदृश्य के अलावा समृद्ध वनजीवन को बहुत करीब से देखने को मौका देता है।

कॉर्बेट वॉटरफॉल 60 फुट की ऊँचाई से गिरता है और रामनगर से 25 किमी. की दूरी पर स्थित है। यह स्थान कैम्पिंग, पिकनिक और पक्षी देखने के लिए आदर्श स्थान है। पिकनिक आने वालों के लिए वन विभाग प्रत्येक आवश्यक वस्तु प्रदान करता है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में घूमने हर वर्ष हजारों -  लाखों की संख्या में आते है।

पार्क में कई वन्यजीवों को घूमते हुए देखना वन्यजीव प्रेमियों के लिए  किसी स्वर्ग से कम नहीं है।