Jim Corbett National Park – जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान की जानकारी

Explore 

भारत के राज्य उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्तिथ सबसे पुराना और प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान है जो हिमालय पर्वतमाला के तलहटी में स्तिथ है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क लुप्तप्राय बंगाल टाइगर की संरक्षण के लिए जाना जाता है। यहाँ वनस्पतियों और जीवों की एक व्यापक  विविधता उपलब्ध है। यह भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान है जिसकी स्थापना बर्ष 1936 में हुई थी।

तब इसे हैली नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता था। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क अपने बाघों के प्रचुरता और वन्य जीवन की समृद्धि के लिए काफी लोकप्रिय है। यह पहला स्थान था जहां 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर लॉन्च किया गया था। यह पार्क  प्रकृति की सुन्दर और समृद्ध वनजीवन को बहुत करीब से देखने को मौका देता है।

उत्तराखंड राज्य में रामगंगा नदी के किनारे स्थित यह राष्ट्रीय उद्यान भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है। यह राष्ट्रीय उद्यान  जिम कॉर्बेट नाम पर नामित  किया गया है

जिन्होंने इस  राष्ट्रीय उद्यान की स्तापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभई थे। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क अपनी प्राकृतिक सुंदरता और विविध वन्य जीवन की प्रचुरता के साथ हर साल हजारों पर्यटकों  को अपने और आकर्षित करता है।

जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने के लिए घने जंगल में जीप सफारी का आनद उठाते हुए पर्यटक हरे भरे जंगल के खूबसूरत नजारा को भी देख सकते हैं  पार्क में कई वन्यजीवों को घूमते हुए देखा जा सकता है साथ ही वन्यजीव प्रेमियों के लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।