झारखंड 10वीं, 12वीं के टॉपर्स पर होगी तोहफों की बारिश, 3 लाख कैश, लैपटॉप देने की हुई घोषणा
झारखंड में दसवीं और बारहवीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले होने वाली है। राज्य सरकार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को कैश, लैपटॉप और स्मार्टफोन देने की घोषणा की है। यह ईनाम पहले, दूसरे और स्थान हासिल करने वाले स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग हैं।
सरकार के ऐलान के मुताबिक, झारखंड मैट्रिक और इंटर के टॉपर्स को राज्य सरकार 3- 3 लाख रुपये का कैश अवॉर्ड देगी। इसके साथ ही दूसरा स्थान हासिल करने वाले को यह धनराशि एक लाख कम करके दो-दो लाख जाएगी।
वहीं, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले को एक-एक लाख रुपये मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घोषणा, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की है। मेधावियों को लैपटॉप और स्मार्ट फोन भी बतौर ईनाम स्वरुप दिया जाएगा। यह योजना पहले 2022 के टॉपरों के साथ लागू की जाएगी। इसी क्रम में बोर्ड ने साल 2022 की टॉपर्स की सूची तैयार भी कर ली है।
बता दें कि यह फैसला, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के साथ-साथ सीबीएसई और आईसीएसई में राज्य से टॉप थ्री में आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को इससे फायदा मिलेगा।
झारखंड बोर्ड की परीक्षाएं भी जल्द शुरू होने वाली हैं। जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होंगी। इसके अनुसार, 10वीं की परीक्षाएं 3 अप्रैल और 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं, इन दोनों परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराएं हैं।
जैक हाईस्कूल में लगभग 4.30 लाख और इंटर में करीब 3.50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश पत्र पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनुरुप ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे। ऐसा नहीं करने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी