iQOO 11 स्मार्टफोन में आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्रोसेसर मिलता है।ये प्लेटफॉर्म TSMC 4nm प्रक्रिया को अपनाता है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 की तुलना में 10% अधिक सीपीयू पीक परफॉर्मेंस और 20% अधिक जीपीयू पीक परफॉर्मेंस है। इस प्रोसेसर के साथ आपको LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है।
डिस्प्ले की बात करें तो इसके 2K AMOLED डिस्प्ले में 1080P डिस्प्ले की तुलना में 77.8% अधिक पिक्सेल हैं। साथ ही यह E6 बिजली की खपत और चमक के मामले में E4 से काफी बेहतर परफार्मेंस देता है। E6 में पावर की खपत में 25% कम और लोकल पीक ब्राइटनेस 180nits होती है।
iQOO 11 का 120W फ्लैशचार्ज सिर्फ 8 मिनट में 50% बैटरी और सिर्फ 25 मिनट में 100% बैटरी चार्ज करता है। फोन का V2 चिप बेहतर गेमिंग और फोटोग्राफी अनुभव देता है। यह यूजर्स को बेहतर नाइट वीडियो/फोटो शूट करने की सुविधा भी देता है। इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 MP GN5 OIS कैमरा, 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 13 MP टेलीफ़ोटो/पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है।
iQOO 11 की कीमत की बात करें तो इस फोन को अमेजन पर 59,999 रुपये पर लिस्ट किया है। लेकिन इस फोन पर आपको थोड़ा डिस्काउंट मिल सकता है। अगर आप ICICI बैंक कार्ड लेनदेन पर इस फोन को खरीदते हैं तो आपको फ्लैट 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।
लेकिन हम जिस ऑफर की बात कर रहे हैं, वो EMI पर आधारित है। अगर आप इस फोन को एक साथ नहीं खरीद सकते हैं तो आप 2,867 रुपये की सबसे कम कीमत की EMI पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा भी साइट आपको कई नो-कॉस्ट EMI का विकल्प देता है।