आपके पास दिल को छू लेने वाला लव लेटर आता है तो समझ जाइए कि यह काम आपके आशिक का नहीं, बल्कि ChatGPT का है। भारतीय युवा वैलेंटाइन के खास मौके पर ChatGPT से लव लेटर लिखवा रहे हैं।
एआई टूल ChatGPT ने पूरी दुनिया में अपने नाम का डंका बजा दिया है। कहा जा रहा है कि ChatGPT के आने से गूगल के भविष्य पर काले बादल मंडरा रहे हैं।
ChatGPT महज कुछ ही सेकेंड में आपके किसी भी सवाल का जवाब दे सकता है और आपके लिए आवेदन भी लिख सकता है। हिंदी में ChatGPT के हाथ तंग हैं लेकिन अंग्रेजी में यह काफी सटीक रिजल्ट दे रहा है।
कुछ दिन पहले तक तमाम कॉलेज के छात्र नोट्स बनाने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे थे और अब इसका इस्तेमाल वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए भी होने लगा है।
सिक्योरिटी कंपनी McAfee ने अपनी एक रिपोर्ट में इसका दावा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 60 फीसदी से अधिक भारतीय ChatGPT की मदद से वैलेंटाइन के मौके पर लव लेटर लिखने की प्लानिंग कर रहे हैं।
लव लेटर लिखने के लिए एआई टूल ChatGPT का इस्तेमाल करने वालों की लिस्ट में भारतीय के अलावा अन्य 8 देशों के युवा भी शामिल हैं।
McAfee ने ‘Modern Love’ नाम से एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के लिए एक सर्वे किया गया था जिसमें भारत के अलावा 8 अन्य देश के 5,000 लोगों ने हिस्सा लिया था। इनमें से 62 फीसदी भारतीय ने कहा कि वे लव लेटर के लिए ChatGPT का फायदा उठाएंगे।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जहां 27 फीसदी लोगों को लगता है कि पत्रों के लिए चैटजीपीटी की मदद लेने से अधिक आत्मविश्वास महसूस होगा, वहीं 49 फीसदी लोगों ने चैटजीपीटी द्वारा लिखे गए लव लेटर प्राप्त करने पर अपनी निराशा व्यक्त की है।