भारतीय रेल की यात्री श्रेणी में अप्रैल से जनवरी 2023 तक कुल आय 54,733 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष में इतने ही समय में कमाए 31,634 करोड़ रुपये से 73 प्रतिशत अधिक है.
आरक्षित यात्री श्रेणी में एक अप्रैल से 31 जनवरी 2023 तक 6,590 लाख यात्रियों ने टिकट बुक कराए, जो पिछले वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी, 2022 तक दर्ज 6,181 लाख यात्रियों से सात प्रतिशत ज्यादा हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेल में सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ती उम्मीदों के साथ रेलवे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, हमसफर और तेजस जैसी प्रमुख ट्रेनों के 1,000 से अधिक कोच के नवीनीकरण की योजना बना रहा है.
यात्रियों के आराम के हिसाब से इसमें सुधार किया जाएगा. रेलवे की पुरानी पटरियों को बदलने के लिए महत्वपूर्ण आवंटन किए जाने की संभावना है, क्योंकि रेलवे, ट्रेनों को गति देने तथा अधिक स्थानों के लिये वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरूआत करने की योजना बना रहा है.
इस बजट में सरकार ने हाइड्रोजन ईंधन आधारित 35 ट्रेन, साइड एंट्री के साथ 4,500 नए डिजाइन वाले ऑटोमोबाइल वाहक कोच, पांच हजार एलएचबी कोच और 58,000 वैगन के निर्माण का का प्रस्ताव दिया है.