23 अक्टूबर को आने में काउंट डाउन शुरू हैं। जहां भारत की ओर से रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली हैं तो दूसरी ओर बाबर आजम भी गजब की फॉर्म में हैं।
कोहली ने 109 मैचों में 33 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी की बदौलत 3712 रन बनाए हैं। इस दौरान औसत शानदार 50.85 और स्ट्राइक रेट 138.1 रहा है।
बाबर टी-20 इंटरनेशनल में 92 मैचों में 43.66 की औसत से 3231 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम दो शतक और 29 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका स्ट्राइक रेट 129.65 रहा है।
कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट का लंबा अनुभव मैच मे भारत के काम आ सकता है।
बाबर को अभी बड़े देशों के खिलाफ ज्यादा मौके नहीं मिले है।
कोहली पाकिस्तानी टीम के खिलाफ हमेशा ही स्कोर करते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामक तेवर उनकी सबसे बड़ी ताकत है, जो फैंस को भी खूब पसंद आता है।
बाबर आजम स्ट्रोकिंग प्लेयर हैं। शॉट सिलेक्शन को लेकर उनकी तुलना कोहली से की जाती है। कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स उन्हें कवर ड्राइव में कोहली से बेहतर आंकते हैं। मैदान पर कूल रहते हैं।
विराट कोहली की फॉर्म लौट आई है, इसलिए पुराने अंदाज मे आए तो उनका जवाब नहीं है और अकेले पूरा मैच बदलने की क्षमता रखते है।
बाबर की फॉर्म अच्छी है, लेकिन मैदान पर टिकने में समय लेते हैं। स्ट्राइक रेट खराब है। धीमी पारी और दवाब मे खेले तो टीम के हार की वजह बन सकते है