भारत ने न्यूजीलैंड को तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 168 रनों से करारी शिकस्त दी। टी20 इतिहास में टीम इंडिया की यह सबसे बड़ी जीत है।

हार्दिक पांड्या की टीम ने शानदार वापसी की और लखनऊ के बाद अहमदाबाद में न्यूजीलैंड को हरा दिया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत लगातार चौथी टी20 सीरीज में जीता है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा था । अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। भारत की नजर सीरीज जीतने पर थी।

हार्दिक ने टीम में एक बदलाव किया था। उन्होंने युजवेंद्र चहल की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया था। न्यूजीलैंड ने भी एक बदलाव किया था।

कप्तान मिशेल सैंटनर ने बताया कि जैकब डफी की जगह बेन लिस्टर को प्लेइंग-11 में रखा गया है।

रांची में खेला गया पहला मैच न्यूजीलैंड ने जीता था। वहीं, लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।

न्यूजीलैंड को आठवां झटका भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिया।