नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल का तूफान, सचिन के सामने की छक्कों की बरसात

भारतीय टीम के सुपरस्टार ओपनर शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में धमाल मचा दिया. उन्होंने मेहमान टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास ली और शानदार शतक जड़ा. शुभमन गिल ने 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने चौके के साथ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की पहली सेंचुरी पूरी की.

टीम की कमान संभाल रहे धुरंधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मैच में टॉस जीता. हार्दिक ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

टीम के एक खिलाड़ी पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने पूरा भरोसा जताया और इस सीरीज के तीनों मैचों में उन्हें मौका दिया.

वह बल्लेबाज शुरुआती दो मैचों में तो फ्लॉप साबित हुआ लेकिन तीसरे टी20 में उन्होंने 200 के स्ट्राइक रेट से रन कूट दिए.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में केवल एक बदलाव हुआ. मेजबान टीम की कप्तानी संभाल रहे इस धुरंधर ऑलराउंडर ने पेसर उमरान मलिक को मौका दिया और तीसरे टी20 मैच से स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर कर दिया गया.

न्यूजीलैंड टीम में एक बदलाव हुआ और जैकब डफी की जगह बेन लिस्टर को प्लेइंग-11 में मौका मिला.

हार्दिक ने फ्लॉप चल रहे राहुल त्रिपाठी पर भरोसा जताया और उन्हें लगातार तीसरे मैच में मौका दिया.