नौ फरवरी से भारत में शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम से स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ी बात कह दी है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का नौ फरवरी से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान कर दिया गया है।

इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले मैक्सवेल इंजरी के कारण भारत दौरे पर नहीं आ सकेंगे।

भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैक्सवेल की कमी खलेगी। दोनों टीमों के लिए ये टेस्ट सीरीज बेहद अहम है। मैक्सवेल ने इस सीरीज के शुरू होने से पहले बड़ी बात कह दी है।

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल ने कहा कि चोट के कारण भारत के आगामी दौरे में नहीं खेलना मुझे पूरी जिंदगी परेशान करेगा। मैक्सवेल को पिछले साल नवंबर में एक मित्र की जन्मदिन की पार्टी के दौरान बाएं पैर में गंभीर चोट लगी थी।

इस घटना ने उन्हें तीन महीने के लिए खेल से दूर कर दिया। मैक्सवेल ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ पर ‘बिग बैश लीग’ के मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा कि शायद यह मुझे पूरी जिंदगी खलेगा।

उन्होंने कहा अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिलना अच्छा है, खासकर भारत में। मुझे लगता है कि उन्हें (ऑस्ट्रेलिया) वैसी टीम मिल गयी है जो भारत दौरे के लिए सर्वश्रेष्ठ है।