भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज के पहले मैच से एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी बाहर हो सकता है.

इस टेस्ट मैच से पहले एक बड़ी खबर आ रही है. चोट के चलते इस मैच में एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी बाहर हो सकता है. ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से ही मुकाबले को बदलने के लिए जाना जाता है.

ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से चोट के चलते मैदान से बाहर चल रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green)  अभी भी अपनी चोट से उभर नहीं पाए हैं, ऐसे में वह पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं.

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया की तेज रफ्तार गेंद सीधा कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के ग्लव्स पर जा लगी थी.

इस चोट के चलते उनकी उंगली फ्रैक्चर हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कैमरून ग्रीन की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है, जिससे ये माना जा सकता है कि वह पहले मैच से बाहर हो सकते हैं.

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कैमरून ग्रीन (Cameron Green) की चोट पर अपडेट देते हुए बताया, 'मुझे नहीं लगता कि वह पहला टेस्ट मैच खेल पाएंगे, मुझे नहीं लगता कि उन्होंने अभी तक तेज गेंदबाजों का सामना किया है.