ऑस्ट्रेलिया सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और टीम की प्लेइंग 11 पर बड़ा बयान दिया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA Stadium) में खेला जाएगा.

टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और टीम की प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा बयान दिया.

केएल राहुल (KL Rahul) ने बताया कि टीम इंडिया पहले मैच में किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती है.

केएल राहुल (KL Rahul) और शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत करने के बड़े दावेदार हैं.

केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, 'देखिए अगर जो टीम मैनेजमेंट चाहेगी कि मैं मिडिल ऑर्डर में जाकर बल्लेबाजी करूं तो मुझे कोई परेशानी नहीं, मैं ऐसा करने के लिए बिल्कुल तैयार हूं.'

केएल राहुल (KL Rahul) के इस जवाब से कहीं ना कहीं ये साफ हो गया है कि टीम इंडिया इस सीरीज में एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ भी मैदान पर उतर सकती है.