अश्विन तोप है, टर्निंग विकेटों पर खेलना सबसे कठिन, टेस्ट सीरीज से पहले थर-थर कांप रहा ये कंगारू खिलाड़ी

 01

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज पूरे 6 साल बाद खेली जा रही है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होने जा रहा है.

आखिरी बार भारत में साल 2017 में खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी थी.

पाकिस्तान में जन्में उस्मान ख्वाजा वीजा मिलने में विलंब के कारण टीम के बाद यहां पहुंचे हैं. उस्मान ख्वाजा नागपुर में 9 फरवरी से डेविड वॉर्नर के साथ पारी का आगाज करेंगे.

उस्मान ख्वाजा ने कहा, ‘अश्विन तोप है. वह काफी हुनरमंद हैं और उनके पास विविधता भी है, जिसका वह बखूबी इस्तेमाल करते हैं. अश्विन का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा. विकेट तीसरे चौथे दिन टर्न लेगी और वह अधिकांश ओवर डालेंगे. मुझे देखना होगा कि उसके सामने रन कैसे बना सकूंगा.’

उस्मान ख्वाजा ने कहा, ‘अगर विकेट अच्छी हुई तो नई गेंद को खेलना सबसे आसान होगा, लेकिन विकेट टूटने पर अगर स्पिनर नई गेंद संभाल रहे हैं तो भारत में बल्लेबाजी करना सबसे मुश्किल हो जाता है.’