Cyber Criminals द्वारा प्रयोग किए जाने वाले Common तरीके

EXPLORE

इसमें Email किसी नकली/ समान दिखने वाली वेबसाईट से आती है, यूजर को धोखा देने के लिए कि ईमेल वैध और भरोसेमंद स्रोत से हैं, जबकि वास्तव में वे नहीं होता।

Email Spoofing

साइबर अपराधी डिवाइस पर Stored Personal और Important data  प्राप्त करने के लिए सीधे message, गेमिंग invitation, ईमेल या लुभावनी वेबसाइटों से से हानिकारक एप्लिकेशन और फ़ाइलें भेजते हैं।

 Malicious Files Applications

इसमे साइबर अपराधी किसी व्यक्ति की निजी जानकारी, रुचि, पसंद, कार्य आदि विभिन्न सोशल माध्यमों से पता कर, उसी तरह का प्रोफाइल बना, समान उम्र, रुचि दिखाते हुए विश्वास जीत कर अपने जाल मे फँसाते है।

Social Engineering

मोबाइल, कंप्युटर, लैपटॉप, आदि के के माध्यम से किसी को ब्लैकमेल अथवा किसी और तरीके से फाइनैन्शल फायदा उठाने के लिए उत्पीड़न या डराने-धमकाने का एक रूप है साइबर bullying।

 Cyber Bullying

वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए या किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर क्रेडिट और अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए / या किसी की आर्थिक हानि करने के लिए जानबूझकर किसी दूसरे की पहचान का उपयोग करना।

 Identity Theft

किसी कंपनी या नियोक्ता की ओर से जॉब का ऑफर देकर विभिन्न जानकारी अथवा आर्थिक लाभ लेना इस तरह के फ्रॉड में शामिल है।

Job Frauds

किसी भी बैंक में जमाकर्ता की जगह नकली साक्ष्य प्रस्तुत कर धोखाधड़ी करना। ऑनलाइन किसी ओर के नाम से जालसाजी करना।

Banking Frauds

ऐसे में हमारे लिए जानकारी और सतर्कता ही बचाव है - अपनी निजी जानकारी किसी भी अनलाइन वेबसाईट मे स्टोर करने से बचें।