Medium Brush Stroke

EXPLORE

हल्द्वानी:  कुमाऊँ उत्तराखंड का गेटवे

हल्द्वानी (Haldwani) उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित एक शहर है। यह उत्तराखंड के  सबसे बड़े शहरों मे से एक है।

हल्द्वानी को "कुमाऊँ का प्रवेश द्वार" कहा जाता है। 

इस शहर का नाम हल्द्वानी इसलिए पड़ा क्योंकि एक समय यहाँ हल्दू वृक्षों का घना वन  हुआ करता था।

हल्द्वानी कुमाऊँ का सबसे बड़ा आर्थिक, शैक्षिक, व्यापारिक और आवासीय केंद्र है। 

हल्द्वानी में कुमाऊँ  का आखिरी रेलवे स्टेशन काठगोदाम भी हैं। 

हल्द्वानी में चार मुख्य सड़के  जो देश के अन्य प्रमुख हिस्सों से इस शहर को कनेक्ट करती हैं, जिनमे नैनीताल रोड, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड और रामपुर रोड हैं।

कई बड़े स्कूल और कॉलेज होने के कारण हल्द्वानी को कुमाऊँ का एजुकेशनल हब भी कहा जा सकता है।

  उत्तराखंड के निकटवर्ती पर्यटन स्थल जैसे नैनीताल, भीमताल, सातताल, रानीखेत आदि है।

haldwani के बारे में और भी जानने के लिए Click करें