यंत्र इंडिया लिमिटेड की ओर से ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 5458 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 01 मार्च 2023 से शुरू होगी।

वैकेंसी डिटेल्स इस वैकेंसी के माध्यम से 5458 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें नॉन आईटीआई कैटेगरी में 1944 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।वहीं एक्स आईटीआई कैटेगरी में 3514 पदों पर भर्तियां होंगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।

एज लिमिट इन पदों पर आवेदन करने के लिए 15 से 24 साल की आयु वाले कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन – ऑफिशियल वेबसाइट yantraindia.co.in पर जाएं। – वेबसाइट के होम पेज पर Career के लिंक पर क्लिक करें। – इसके बाद Trade Apprentice 57 Batch short advt – Online Application के लिंक पर जाएं।

– अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन की लिंक एक्टिव हो जाएगी। – पहले मोबाइल नंबर या ईमेल से रजिस्ट्रेशन कर लें। – रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें। आवेदन करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।