Gold Price - बजट के बाद सोने-चांदी में र‍िकॉर्ड तेजी, सोने में जबरदस्‍त उछाल।

गुरुवार सुबह कोमल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 675 रुपये की तेजी के साथ 58560 रुपये के स्‍तर पर देखा गया।

चांदी में भी इस द‍िन जबरदस्‍त तेजी आई और यह 1528 रुपये चढ़कर 71369 रुपये के स्‍तर पर ट्रेड कर रही है।

नए व‍ित्‍तीय वर्ष का बजट पेश होने के अगले द‍िन सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्‍त तेजी देखी गई। बजट के दौरान सोने और चांदी से बने आभूषण महंगे हो गए थे।

इसका रुख देखते हुए सर्राफा बाजार में भी तेजी आने की संभावना जताई जा रही है. बुधवार के सेशन में यह 57885 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था।

बुधवार के सेशन में सोना 57885 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 69841 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी. जानकारों का कहना है आने वाले समय में सोने और चांदी दोनों की कीमत में और तेजी की संभावना है।