Fronx VS XUV 300: लॉन्च के बाद Fronx दे सकती है XUV300 को टक्कर, जानें दोनों में कितना अंतर?

मारुति सुजकी ने Fronx कॉम्पैक्ट एसयूवी को ऑटो एक्सपो में पेश किया था। तब से ये गाड़ी काफी चर्चा में है। कयास लगाया जा रहा है कि ये गाड़ी लॉन्ट होने के बाद महिंद्रा एक्सयूवी 300 को कड़ी टक्कर देगी।

इसलिए, इस खबर के माध्यम स दोनों के बीच कंपैरिजन लेकर आए हैं। इसके अलावा, ये गाड़ी Kia Sonet, Nissan Magnite और Renault Kiger से भी मुकाबला लेगी।

बाहरी अंतर की बात करें तो Fronx में एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल जबकि एक्सयूवी 300 में हैलोजन हेडलैंप सेटअप के साथ एलईडी डीआरएल मिलते हैं। दोनों कारों में रियर वाइपर और वॉशर के साथ एक एलईडी टेल लैंप सेटअप भी मिलता है।

एक्सयूवी 300 में 17 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलते हैं, जबकि Fronx में 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके अतिरिक्त, XUV 300 में रियर डिस्क ब्रेक्स हैं।

वाहन निर्माता कंपनी ने इसके इंटीरियर में ड्यूल टोन थीम के साथ सिल्वर कलर मेटल फिनिश दिया है। इसके साथ ही इसमें कई फीचर्स जैसे- 9-इंच का स्मार्ट प्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, कंट्रोलिंग फीचर्स के साथ 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले, एयर वेंट्स, वायरलेस चार्जर और 360 डिग्री कैमरा भी इस कार में मिलता है।

एक्सयूवी 300 के साथ पेश की जाने वाली फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑटोमैटिक हेडलैम्प और वाइपर, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7.0-इंच इंफोटेमेंट, क्रूज कंट्रोल, एसी, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस, रियर आर्मरेस्ट, सनरूफ, स्टीयरिंग मोड, 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल और रियर डिस्क ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं।

कंपनी ने इस कार में दो इंजन ऑप्शन दिए हैं- पहला 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन ये दोनों 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

इसके इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के जोड़ा गया है । दूसरा 99bhp की पावर और 147Nm का टॉर्क जेनेट करता है। जिसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर के साथ जोड़ा गया है।

Mahindra XUV300 दो इंजन के साथ आती हैं जिसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों से किसी भी विकल्प के साथ चलाया जा सकता है। पेट्रोल यूनिट 1.2-लीटर इंजन है जिसमें 108bhp की Peak Power और 200Nm का Peak torque है

जबकि डीजल यूनिट 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन में उपलब्ध है, जिसमें 115bhp की पॉवर और 300Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इन दोनों इंजनों को या तो 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया गया है।