बबल टी एक ताइवानी ड्रिंक है जो एक लोकल ट्रीटमेंट के रूप में शुरू हुई थी और पिछले कुछ दशकों में बहुत फेमस हो गई है |

कोरोना वायरस संकट के दौरान बबल टी ने लोगों को काफी आकर्षित किया और उसी समय से बबल टी ट्रेंड कर रहा है |

अब दुनियाभर में बबल टी काफी फेमस हो गई है, बबल टी को पर्ल टी या टैपिओका टी के नाम से भी जाना जाता है |

जिसमें टेपिओका बॉल्स मिलाए जाते हैं, टैपिओका को भारत में साबूदाना के नाम से जाना जाता है |

Bubble Tea बनाने का तरीका – सबसे पहले टैपिओका पर्ल्स या साबुदाना बॉल को उबाल लें |

– एक कप में पानी गर्म करके इसमें साबुदाना बॉल डालें और तब तक पकाएं जब तक ये पानी के ऊपर न तैरने लगे, – पानी में चायपत्ती डालकर इसे उबाल लें |

– अब एक गिलास में पके हुए साबुदाना बॉल को रखें, – इसमें अपनी पसंद से शहद या कोई और मीठा डालें |

– आप शहद या मीठी सिरप से गिलास को अंदर की तरफ से कोट कर लें, – अब गिलास में अपनी ठंडी चाय को डालें और इसके ऊपर आप दूध डालें |

स्वीटनर और दूध को स्ट्रॉ से मिला कर आप बबल टी का आनंद ले सकते हैं |