बिजली के बिल का भुगतान अपडेट नहीं होने का मैसेज वॉट्सऐप पर भेजा जा रहा है। इसमें दिया गया है कि पिछला बिजली बिल अपडेट नहीं हुआ है

आज रात को 10.30 बजे बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इससे बचने के लिए तत्काल कार्यालय नंबर पर संपर्क करें। इस मैसेज में एक मोबाइल नंबर भी दिया है।

विश्वास न्यूज' मैसेज की पड़ताल के लिए सबसे पहले इसमें दिए गए नंबर पर कॉल की। अधिकतर समय नंबर बंद मिला। बाद में उस नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले शख्स ने नाम राकेश मिश्रा और खुद को बीएसईएस कर्मचारी बताया।

फिर फोन कट गया। इसके बाद फोन करने पर यह फिर से स्विच ऑफ आया। ऐप ट्रू कॉलर से सर्च करने पर नंबर बिजली ऑफिस के नाम से रजिस्टर्ड दिखा।

इस बारे में गूगल पर कीवर्ड से ओपन सर्च किया। नवभारत टाइम्स में 18 अगस्त 2022 को छपी खबर के मुताबिक, दिल्ली में 'बिजली कंपनी' के नाम पर ठगों ने 100 से ज्यादा यूजर्स से 50 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं।

स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट को ऐसी कई शिकायतें मिली हैं। वसंत कुंज की रहने वाली महिला के पति के मोबाइल पर ऐसा ही मैसेज आया था। इसमें दिया गया था कि बिल भुगतान नहीं होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। फोन करने पर नंबर नहीं मिला। बाद में दूसरे नंबर से उनको फोन आया।

फोन करने वाले शख्स ने खुद को बीएसईएस कर्मी बताया। ठग ने उनको कनेक्शन कटने का डर दिखाकर एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करा दिया। इसके बाद फोन का कंट्रोल ठग के हाथ में आ गया। इसके बाद उनके अकाउंट से तीन बार में करीब पंद्रह लाख रुपये कट गए। ऐसे कई केस साइबर सेल को मिले हैं।

विश्वास न्यूज' ने BSES Delhi के फेसबुक पेज को भी देखा। 8 फरवरी को एक पोस्ट करके कहा गया है कि इस तरह के धोखाधड़ी वाली कॉल और मैसेज से सतर्क रहें। इन संदेशों में उपभोक्ताओं को बिलों का भुगतान करने को कहा जाता है। हम उपभोक्ताओं से गुजारिश करते हैं कि वे सचेत रहें।

अधिक पुष्टि के लिए 'विश्वास न्यूज' ने बीएसईएस के हेड पीआरओ कामत से बात की। उनका कहना है, 'वॉट्सऐप पर बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने वाला मैसेज फेक है। बीएसईएस की तरफ से इस तरह से कोई मैसेज नहीं भेजा जाता है।