तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में बेहद पवित्र माना जाता है. तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का ही एक रूप माना गया है |
भगवान कृष्ण को प्रिय है सूखी तुलसी -धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण को तुलसी की सूखी पत्तियां बहुत प्रिय हैं |
माना जाता है कि तुलसी की पत्ती का इस्तेमाल 15 दिनों तक भगवान कृष्ण के भोग के लिए किया जा सकता है |
यदि आप कृष्ण के बाल स्वरूप को स्नान कराने जा रहे हैं तो आप इस पानी में तुलसी की सूखी पत्तियों को डाल सकते हैं |
आप अपने स्वयं के नहाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पानी में भी तुलसी की पत्तियों को डाल सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से शरीर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती |
मान्यताओं के अनुसार तुलसी की सूखी पत्तियों को लाल रंग के साफ कपड़े में बांधकर अपने घर के धन रखने वाले स्थान में रखने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और व्यक्ति की आर्थिक उन्नति के रास्ते खुलते हैं |
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी की सूखी पत्तियों को गंगाजल में डूबा कर घर में छिड़कने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. साथ ही घर में खुशहाली आती है |
तुलसी की प्रतिदिन पूजा करने से व्यक्ति को धन-संपदा, वैभव, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती हैं। इसलिए तुलसी की पूजा करते समय अपनी मनोकामनाओं को ध्यान करते हिए तुलसी मां के इन दिव्य मंत्रों को बोलना चाहिए। इससे व्यक्ति को इच्छा अवश्य पूर्ण होती है।
-तुलसी स्तुति मंत्र :
नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिप्रिये।।तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।