इंडोनेशिया के जंगल में खिला दुनिया का सबसे बड़ा फूल |

इंडोनेशिया में एक आदमी को जंगल में ट्रैकिंग के दौरान दुनिया का सबसे बड़ा फूल मिला है। इस फूल का नाम रैफलेसिया (Rafflesia) है।

पूरा खिलने पर इस फूल का व्यास तीन फीट तक हो सकता है। बाकी फूलों की तरह इसमें से सुगंध की जगह सड़ी लाश जैसी दुर्गंध आती है।

इंडोनेशिया के सुमात्रा में पाया जाने इस फूल को 'मुर्दा पौधा' कहा जाता है। पूर्ण रूप से खिलने के बाद इसका वजन 7 किलोग्राम तक हो सकता है।

शेयर की गई क्लिप में विशाल फूल को जंगल में जमीन पर पड़ा हुआ दिखाया गया है। इस लाल फूल में पूर्ण रूप से खिलने के बाद सफेद धब्बों वाली पांच पंखुड़ियां होती हैं।

रैफलेसिया की करीब 20 प्रजातियां पूरी दुनिया में मौजूद हैं, जिनमें से आठ इंडोनेशिया और मलेशिया में पाई जाती हैं।

यह फूल साल के कुछ महीने ही खिलता है. इसके खिलने की शुरुआत अक्टूबर से होती है. इसके बाद मार्च तक यह पूरी तरह से खिलता है. लेकिन इसका जीवन बहुत छोटा होता है. यह बेहद जल्द मर जाता है |

रैफलेसिया वास्तव में एक परजीवी पौधा है जिसमें कोई पत्तियां, तना या जड़ें नहीं होती हैं जो पानी, पोषक तत्व और भौतिक सहायता प्राप्त करने के लिए खुद को मेजबान बेल से जोड़ती हैं ।