एनटीए ने सीयूईटी यूजी रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव किया, इस लिंक से 12 मार्च तक करें अप्लाई
देश भर के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं भाग ले रहे अन्य विश्वविद्यालयों, इन सभी से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित होने वाले स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के दौरान दाखिले हेतु योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2023 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीयूईटी यूजी 2023 के लिए पंजीकरण हेतु रजिस्ट्रेशन विंडो वीरवार, 9 फरवरी 2023 की रात ओपेन कर दी गई है।
ऐसे में जो उम्मीदवार सीयूईटी यूजी 2023 में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे एनटीए द्वारा इस प्रवेश परीक्षा के लिए बनाए गए पोर्टल, cuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क अधिकतम 3 विषयों के लिए 750 रुपये, 7 विषयों के लिए 1500 रुपये और 10 विषयों के लिए 1750 रुपये है। ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, दिव्यांग और अन्य उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट दी गई है।
उम्मीदवारों को अपना सीयूईटी यूजी 2023 रजिस्ट्रेशन 12 मार्च तक कंपलीट करना होगा। इससे पहले, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष ने सीयूईटी यूजी 2023 को लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि आवेदन किए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी 30 अप्रैल को जारी की जाएगी
जबकि एडमिट कार्ड मई 2023 के दूसरे सप्ताह के दौरान जारी होंगे। बता दें कि एनटीए के वर्ष 2023 के एग्जाम कैलेंडर के अनुसार सीयूईटी यूजी 2023 का आयोजन 21 से 31 मई तक किया जाना है।