चेहरे को साफ करने के लिए आजकल मार्केट में हजारों प्रोडक्ट्स मौजूद हैं। यहां तक कि यह प्रोडक्ट स्किन टाइप के अनुसार भी मिल जाते हैं, लेकिन इनके उपयोग से चेहरे को नुकसान भी पहुंचता है।

नारियल का तेल चेहरे से लेकर बालों तक के लिए फायदेमंद होता है। क्या आप जानती हैं कि नारियल तेल से भी चेहरे को साफ किया जा सकता है?

नारियल के तेल को आप डायरेक्ट फेस पर लगाकर अपना चेहरा साफ कर सकती हैं। क्या चाहिए? – नारियल का तेल – तौलिया

– थोड़ा सा नारियल तेल अपनी हथेली पर डालें। – हथेली को अच्छे से रगड़े लें। – अब नारियल के तेल को अपने चेहरे पर लगाएं।

– कुछ देर अच्छे से रब करें, ताकि तेल आपके पूरे चेहरे पर लग जाए। – अब एक बड़े बर्तन में पानी को गर्म करने के लिए रख दें। – तौलिया को गर्म पानी में भिगो लें और फिर अपने चेहरे को इससे कवर कर लें।

– तौलिया को फेस पर करीब 10 मिनट तक लगाकर रखें और चेहरे को साफ करें। – अगर आपको अपनी स्किन ऑयली फील हो रही हो तो आप फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

– चेहरे को वॉश करने के बाद मॉइश्चराइज लगाएं, ताकि स्किन में मॉइश्चर एड हो जाए।