UPSC Civil Services Exam 2023:सिविल सेवा परीक्षा फॉर्म के लिए करेक्शन विंडो आज से ओपन, 28 मई को होगी एग्जाम

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा फॉर्म भरने में अगर कोई गलती है तो उम्मीदवारों के पास इसमें सुधार के लिए 28 फरवरी, 2023 तक का मौका है। संघ लोक सेवा आयोग ने आज, 22 फरवरी, 2023 को इस परीक्षा के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है।

उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल साइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन के लिय 28 फरवरी, 2023 तक का मौका मिलेगा।

28 फरवरी को होगी परीक्षा UPSC CSE प्रीलिम्स 2023 परीक्षा का आयोजन 28 मई, 2023 को होगा। वहीं इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1105 पदों पर पोस्टिंग की जाएगी।

फॉर्म में करेक्शन के लिए अपनाएं ये प्रोसेस – यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। – होम पेज पर, UPSC CSE परीक्षा 2023 आवेदन पत्र सुधार लिंक पर टैप करें।

– जरूरी क्रेडेंशियल्स भरें और फिर सबमिट पर क्लिक करें। – अब अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करें। – आगे की जरूरतों के लिए किए गए सभी करेक्शन चेक कर लें। – इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।