इन ऐप से मिनटों में  चेक करें अपनी ट्रेन का Live Running Status

भारत के लगभग हर नागरिक ने ट्रेन में सफर किया होगा। और हो सकता है, कभी- कभी हमसे गलती से ट्रेन छूट गई हो।

इसका कारण कुछ भी हो सकता है जैसे ट्रेन का सही समय नहीं  पता होना। 

ऐसे में अपनी ट्रेन टाइमिंग को लेकर श्योर होना जरूरी है। इस स्थिति में कई ऐसे ऐप्स है, जो आपकी मदद कर सकते हैं

किसी ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस वो स्थिति है, जो रियल टाइम में ट्रेन की सही लोकेशन की जानकारी देता है।

ये स्टेटस यात्रियों को ये जानने में मदद करता है कि आपकी ट्रेन कहा है और आपके स्टेशन पर कब तक पहुंचेगी। 

वैसे तो आप गूगल से आसानी से  इसकी  जानकारी पा सकते हैं। लेकिन कई ऐसे ऐप्स है, जो आपको लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस बता सकते हैं।

वैसे तो Paytm अपने पैमेंट के फीचर्स के लिए जाना जाता है, लेकिन इसमें आप ट्रेन, फ्लाइट, और बस के लिए टिकट भी बुक कर सकते हैं।

Paytm

गूगल प्ले स्टोर पर आपको ये ऐप आसानी से मिल जाता है। इस ऐप में आपको ट्रेन का रनिंग स्टेटस, PNR और  टिकट की जानकारी मिलती है। 

Where is my train 

Tainman  इसे भी आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड या,  इसकी  वेबसाइट से सारी सुविधा ले सकते हैं। आपको बस यहा रनिंग स्टेटस वाले ऑप्शन में ट्रेन नंबर डालकर पता कर सकते हैं।