चारधाम यात्रा से जुड़े तमाम विभागों जहां तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं, वहीं दूसरे राज्यों के तीर्थयात्रियों को जोशीमठ आपदा की चिंता सता रही है।
तीर्थयात्री राजधानी के ट्रैवल एजेंसी संचालकों से गाड़ियों के साथ ही जोशीमठ के हालात की भी जानकारी ले रहे हैं।
चारधाम यात्रा में अभी डेढ़ माह का समय शेष है। गाड़ियों की बुकिंग को लेकर दूसरे राज्यों के तीर्थयात्रियों ने संपर्क साधना शुरू कर दिया है। तीर्थयात्री गाड़ियों की जानकारी लेने के साथ ही जोशीमठ आपदा के बारे में भी पूछ रहे हैं।
उन्हें चिंता है कि वे लंबा सफर करने के बाद ऋषिकेश पहुंचे और जोशीमठ आपदा के चलते उन्हें आगे की यात्रा में दिक्कत खड़ी हो जाए।
जोशीमठ आपदा को लेकर बहुत अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार, शासन की ओर से तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। वहीं, बालाजी टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक विशेष गर्ग ने बताया कि उनके पास गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत दूसरे राज्यों के तीर्थयात्रियों ने संपर्क साधा है।
जोशीमठ आपदा को लेकर तीर्थयात्रियों में संशय बना हुआ है।
ट्रैवल एजेंसी संचालकों को इस बार भी चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की उम्मीद है। एजेंसी संचालकों का मानना है कि इससे उनका कारोबार भी अच्छा होगा।