Champawat भीड़ से दूर उत्तराखंड का सुंदर अनदेखा पहाड़ी destination
View More
उत्तराखंड के विविधता पूर्ण प्राकृतिक सौंदर्य और अतुलनीय हिमालय दृश्यावली प्रदान करती भूमि है चंपावत।
उत्तराखंड मे किसी ऐसी जगह आना हो, जहां ज्यादा भीड़ न हो।
जो पर्यटकों से भरी हुई न हो और जहां आपके और प्रकृति के मध्य कोई हो तो वह है असीम शांति।
उत्तराखंड मे सुंदर प्राकृतिक सौंदर्य से भरी ऐसे जगह है तो वह है चंपावत।
स्वामी विवेकानंद ने भी स्विट्ज़रलैंड से सुंदर प्राकृतिक सौंदर्य चंपावत में ही लगा ।
यहाँ स्वामी जी एक आश्रम भी है। मायावती।
चम्पावत नगर के मुख्य आकर्षण है – बालेश्वर मंदिर, गोलज्यु देवता मंदिर, नागनाथ मंदिर, घटोत्कच मंदिर, क्रांतेश्वर मंदिर आदि।
जनपद के कुछ प्रमुख आकर्षण हैं - लोहाघाट, देवीधुरा, पूर्णगिरी, गुरुद्वारा श्री रीठा साहिब, पञ्चेश्वर, नन्धौर सेंचुरी, गुरु गोरखनाथ मंदिर, बाणासुर किला, मायावती आश्रम, अबोट माउंट , श्यामलाताल आदि।
चंपावत जिले मे बहुत होटेल्स नहीं है और जो हैं उमने से ज़्यादातर बजट और कुछ डीलक्स कैटेगरी होटेल्स है।