ऐसी गुफा जहां स्वयं  ही बनता है शिवलिंग

EXPLORE

चमोली जिले में नीति घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में कड़ाके की ठंड के बाद बाबा बर्फानी शिवलिंग का आकार लेने लगे हैं।

नीति गांव के पास टिम्मरसैंण गुफा में प्रतिवर्ष शीतकाल में बाबा बर्फानी आकार लेते हैं।

यहां पर कई बर्फ के शिवलिंग प्राकृतिक तौर पर बनते हैं, हालांकि एक मुख्य  शिवलिंग विराजमान होता है, जिसे बाबा बर्फानी के रूप में पूजा जाता है।

इस गुफा में शिवलिंग पहले से ही मौजूद हैं, जिसकी गीष्मकाल में भी पूजा होती है।

इस शिवलिंग की खास बात यह है कि इस पर चट्टान से निकलने वाले पेयजल की धारा से लगातार  जलाभिषेक होता रहता है।