बॉलीवुड में भी लगता है कि इस समय शादियों का सीजन चल रहा है. इन दिनों लगातार किसी न किसी हस्ती की शादी की खबरें सामने आ रही हैं.

अब खबर आई है कि फिल्म 'चक दे इंडिया' (Chak De India) में कोमल चौटाला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस चित्राशी रावत (Chitrashi Rawat) भी अब शादी के बंधन में बंधने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ अपनी एक फोटो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.

चित्राशी 4 फरवरी को ध्रुवादित्य की दुल्हन बनने वाली हैं. इनकी शादी का आयोजन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में किया जा रहा है.

कहा जा रहा है कि चित्राशी और ध्रुवादित्य पिछले 11 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

दोनों की पहली बार मुलाकात फिल्म प्रेममयी के सेट पर हुई थी. इस फिल्म में ध्रुवादित्य ने एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड का ही किरदार निभाया था.

यहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई और जल्द ही इनका रिश्ता प्यार में बदल गया.