अब पिज्जा टॉपिंग्स तैयार करने के लिए आपको चाहिए शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर और उबले हुए भुट्टे के दाने। इन सारी सब्जियों को बारीक-बारीक काटकर अलग रख लें।
अब एक मिक्सिंग बाउल में टमाटर, शिमला मिर्च, प्याज और उबले हुए भुट्टे के दाने डालकर एक बारे मिक्स करें। इसमें पिज्जा सॉस, मॉजरेला चीज़, चिली फ्लेक्स, ओरिगेनो और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
अब बर्गर बन के बीच वाले हिस्से को खाली कर दें। इसके लिए आप कुकी कटर का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर तेज चाकू की मदद से उसका बीच वाला हिस्सा निकाल दें।
बर्गर के बीच वाले हिस्से में सबसे पहले एक चीज़ की स्लाइस रखें और उसमें पिज्जा टॉपिंग्स और थोड़ा चीज़ डालकर भर लें। इन बन को एक छोटी प्लेट में रख लें ।
अब एक पैन को पहले गर्म कर लें और उसमें एक छोटी कटोरी या स्टैंड लगाएं। अब बन वाली प्लेट को पैन में रख लें। इसे 7-8 मिनट के लिए चीज़ पिघलने तक ढककर पकने दें।
लीजिए तैयार है आपका स्पेशल बर्गर बन पिज्जा। बच्चों को खिलाएं और खुद भी इसका मजा उठाएं।