Tilted Brush Stroke

भारत में एक ऐसा मंदिर जहां होती हैं बाइक की पूजा, जानिए क्या है रहस्य 

 एक मंदिर जहां रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल की पूजा की जाती है।

बुलेट बाबा मंदिर को ओम बन्ना मंदिर के नाम से जाता है।

यह मंदिर छोटिला गाँव के पास पाली और जोधपुर के बीच NH65 पर स्थित है।

बुलेट बाबा मंदिर का इतिहास एक रोचक कहानी से जुडा हुआ है। लगभग बीस साल पहले इस स्थल पर एक घातक बाइक दुर्घटना हुई थी।

जिसमे स्थानीय गाँव के नेता ओम सिंह राठौर के इक्कीस वर्षीय बेटे की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गई थी।

दुर्घटना के बाद, मोटरसाइकिल को स्थानीय पुलिस ने जब्त कर लिया और पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

लेकिन सुबह मोटरसाइकिल दुर्घटना स्थान पर पाई गयी। पुलिस इसे फिर पुलिस  थाने ले गयी और जंजीरों से बांध कर इसका ईंधन टैंक खाली कर दिया |

लेकिन सब कुछ बेकार रहा पुलिस इस मोटरसाइकिल को दुर्घटना स्थल पर पर पहुचने तक नही रोक सकी । 

जिसके बाद उसी स्थल पर ओम बन्ना मंदिर( बुलेट बाबा मंदिर ) का निर्माण किया गया।

 NH65 पर यात्रा करने वाले पर्यटक, बसचालक अपनी प्रार्थना करने  के लिये ओम बन्ना के मंदिर पर रूकते है। 

ऐसी मान्यता है कि उस रास्ते से जो भी चालक ओम बन्ना के मंदिर मे नही जाता उसके साथ रास्ते मे कुछ न कुछ अनहोनी जरूर होती है।

वह पेड़ जहां दुर्घटना घटी, अब वहां चूड़ियां, दुप्पटे और रस्सी दी जाती है।