अभी तक बजट समझ नहीं आया? यहां जानें आपको क्या मिला? समझें महंगे-सस्ते का पूरा गणित

EXPLORE

दवाईयां और कॉस्मेटिक्स सस्ता- दवाईयों और कॉस्मेटिक्स में इस्तेमाल होने वाली क्रूड ग्लिसरीन पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 7.5% से 2.5% कर दी गई है.

सिगरेट का कश हुआ महंगा- सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा कंटिजेंसी ड्यूटी को 16% तक बढ़ा दिया या है.

कंपांउडेड रबर हुआ महंगा- कंपांउडेड रबर पर ड्यूटी 25% कर दी गई है, पहले यह 10% थी (गाड़ी के टॉयर जैसी चीजों में इस्तेमाल होता है कंपांउडेड रबर).

सफाई इस्तेमाल होने वाली चीजें सस्ती- क्लीनिंग एजेंट डीनेचर्ड इथाइल अल्कोहल पर अब नहीं लगेगी कस्टम ड्यूटी. सस्ता हुआ सी-फूड- झींगा फूड इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई. इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों को राहत- इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी पर कस्टम ड्यूटी हटाई गई.

सस्ता हुआ टीवी पैनल- अब पार्ट्स पर सिर्फ 2.5% कस्टम ड्यूटी देनी होगी, पहले 5% थी. सस्ता हुआ मोबाइल फोन- मोबाइल पार्ट्स के साथ ही लिथियम आयन बैटरी के इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी घटा दी गई है.

सस्ते हुए आयरन (प्रेस), हीटर, इंडक्शन, माइक्रोवेव और गीजर- हीट कॉइल पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी 20 से घटाकर 15% कर दी गई है. आर्टिफिसियल हीरे भी सस्ते- आर्टिफिसियल हीरे को बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सीड पर ड्यूटी कम हुई.

सोना, चांदी और इमिटेशन गहने हुए महंगे- चांदी से बनी चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है.

किचन वाली इलेक्ट्रिक चिमनी महंगी- कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 15% कर दी गई. विदेशों से EV, साइकिल और खिलौने मंगाना हुआ महंगा- बेसिक कस्टम ड्यूटी, सरचार्ज और सेस बढ़ाया गया है.