इस वर्ष 2023 के बजट कई सौग़ातें लेकर आया है -  जाने खास बातें!

EXPLORE

रैलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ का पूंजीगत प्रावधान किया गया है। यह अब तक का सबसे बड़ा आवंटन है।

बजट की सबसे बड़ी घोषणाओं में टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया गया  है।  अब पाँच कि जगह सात लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में लगने वाली बैटरी से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई और मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली लीथियम बैटरी पर सीमा शुल्क हटाया गया है इससे ये सस्ती होंगी।

सरकार की ओर से टेलीविजन पैनल में आयात शुल्क 2.5 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा LED टेलीविजन सस्ता कर दिया गया है।

वित्त मंत्री ने देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने के लिए मेक  AI इन इंडिया को बढ़ावा देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए  तीन सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाए जाएंगे।

अगले एक साल तक 80 करोड़ गरीबों को मिलता रहेगा मुफ्त अनाज। इसपर 2 लाख करोड़ का खर्च आएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने अपना बजट भाषण करीब 90  मिनट में पूरा किया और देश के सामने नए भारत की तस्वीर रखी।

वित्त मंत्री ने बताया कि पिछले 9 साल में हम 10वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं।