ज्यादा पानी पीने से हुई Bruce Lee की मौत

मशहूर मार्शल आर्टिस्ट ब्रूस ली  का 32-वर्ष की उम्र में जुलाई 1973 में  निधन हुआ था।

एक अध्ययन में दावा किया गया है कि अत्यधिक पानी पीने की वजह से उनकी मौत  हुई। 

उनकी किडनी अत्यधिक पानी को प्रोसेस नहीं कर सकी जिससे उनकी मौत हो गई।

ऑटोप्सी रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत सेरेब्रल अडीमा (मस्तिष्क में  सूजन)से हुई थी।

शरीर में हाइपोनेट्रेमिया की स्थिति तब पैदा होती है जब बहुत अधिक पानी  पीने से शरीर का सोडियम लेवल कम हो जाता है।

इसमें शरीर की कोशिकाएं, खासकर  मस्तिष्क की, असंतुलन के कारण सूज जाती हैं।

ली में हाइपोनेट्रेमिया के लिए कई कारक मौजूद थे, जैसे अधिक मात्रा में  पानी पीना, मारिजुआना सेवन जैसे प्यास को बढ़ाने वाले व्यवहार।

वैज्ञानिकों का कहना हैं,यह स्थिति हाइपोनेट्रेमिया, सेरेब्रल एडिमा को जन्म दे  सकती है। कुछ मामलों में इससे सिर्फ कुछ घंटों में मौत हो सकती है।