Thick Brush Stroke
देश की सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद बोतलबंद पानी बनाने वाली कंपनी Bisleri बिकने जा रहा है।
टाटा समूह (Tata Group) इस कंपनी को 7,000 करोड़ रुपए में खरीदने जा रहा है।
टाटा के अलावा, नेस्ले, रिलाइंस आदि भी इसे ख़रीदना चाहती थी।
Bislery के मालिक रमेश चौहान (Ramesh Chauhan) इस समय 83 वर्ष के हैं। ने टाटा पर भरोसा जताया
उन्होंने 1969 में 4 लाख में इस कंपनी को ख़रीदा था।
उन्होंने 1969 में रुपये 4 लाख में इस कंपनी को ख़रीदा था।
रमेश चौहान ने बताया कि उनके पास ऐसा कोई उत्तराधिकारी नहीं है, जो इस कंपनी को आगे ले जाये।
उनकी एकमात्र पुत्री जयंती को इस कारोबार में दिलचस्पी नहीं है।
उनकी एकमात्र पुत्री जयंती को इस कारोबार में दिलचस्पी नहीं है।
Thick Brush Stroke
बिसलेरी कैसे बना देश का सबसे भरोसेमंद बोतलबंद पानी का ब्रांड जानने के लिए क्लिक करें।
Read More