कालिंजर दुर्ग
कालिंजर उत्तर प्रदेश के बुंदेलखण्ड क्षेत्र में बांदा ज़िले में स्थित है
यह स्थान श्री राम के वनवास स्थल चित्रकूट से महज 60 किमी दूर है।
इसकी मजबूती के कारण कलिंजर को अपराजेय दुर्ग कहा जाता है।
इस दुर्ग को जीतने की मुगलों ने कई बार कोशिश की। लेकिन दुर्ग तो नहीं तोड़ पाये।
दुर्ग मे कई मंदिर, महल, स्मारक है, जो चंदेलों और बुंदेलों के समय बने।
दुर्ग के अंदर सबसे प्राचीन है- नीलकंठ शिव मंदिर, यह है मंदिर का मार्ग
भारतीय समृद्ध धरोहर और गौरवशाली इतिहास को जाना हो तो आए कलिंजर