टाटा ग्रुप की एअर इंडिया ओर से ऑर्डर किए गए विमानों में एयरबस के 140 A320 विमान, 70 A321 neo विमान और 40 A350 विमान शामिल हैं. अपने बेड़े में इस विस्तार के बाद एयरलाइन घरेलू मार्केट में तीसरी बड़ी कंपनी होगी |

भारत के सबसे पुराने कारोबारी समूहों में से एक Tata Group अब तक का सबसे बड़े एविएशन सौदा करने जा रहा है. इसके तहत समूह की Air India, एयरबस (Airbus) से 250 विमान खरीदेगा |

इनमें 40 चौड़ी बॉडी वावे A350 विमान शामिल हैं, जबकि 210 नैरो बॉडी विमानों का ऑर्डर दिया गया है. एयरबस के साथ किया गया यह सौदा एअर इंडिया द्वारा 470 विमानों के विशाल ऑर्डर का हिस्सा है, जिसमें बोइंग से 220 विमानों की डील भी शामिल है|

जिसमें बोइंग से 220 विमानों की डील भी शामिल है | टाटा समूह में 69 साल बाद वापसी करने वाली एअर इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इसी क्रम में एयरलाइन के बेड़े में भी  है|

इसके लिए एयरबस के साथ ये लैंडमार्क समझौता किया गया है. Airbus-Air India डील कार्यक्रम में रतन टाटा (Ratan Tata), पीएम नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और एयरबस के मुख्य कार्यकारी (AirBus CEO) गुइलौमे फाउरी  वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए

इस बीच फाउरी ने इस डील को कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण (Historic Moment) करार दिया एविएशन सेक्टर में एअर इंडिया की ये डील जहां कंपनी का कद और ऊंचा करने वाली साबित होगी, वहीं यात्रियों के लिए भी सुविधाओं में विस्तार होगा

इसके बाद भारतीय एयरलाइन घरेलू एविएशन सेक्टर में तीसरा बड़ा प्लेयर बन जाएगी. Tata Group लंबे समय से इस डील को लेकर तैयारी कर रहा था |

कंपनी को उम्मीद है कि सौदा पूरा होने के बाद कंपनी के फ्यूल खर्चों में बड़ी कमी आने के साथ ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ट्रैवलर्स को सस्ते टिकट भी मुहैया कराने में आसानी होगी |