गर्मियों में छाछ पीने के हैं कई फायदे, पाचन ही नहीं इन समस्याओं में भी है कारगर
बढ़ते तापमान के साथ ही गर्मी ने दस्तक दे दी है। ऐसे में अब लोगों की जीवनशैली में भी बदलाव होने लगा है। खानपान से लेकर पहनने-ओढ़ने तक इस मौसम में सबकुछ बदल जाता है। गर्मी से लोग अक्सर खुद को स्वस्थ रखने के लिए हेल्दी फूड का सहारा लेते हैं।
गर्मियों में खुद को हेल्दी रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है शरीर को डिहाईड्रेड होने से बचाना। ऐसे में गर्मियों में लोग पानी और अन्य पेय पदार्थ जैसे कोल्ड ड्रिंक्स, छाछ आदि का सेवन करते हैं।
हालांकि, सॉफ्ट ड्रिंक्स कई बार हमारे लिए हानिकारक साबित हो सकती है। ऐसे में छाछ का सेवन हमारे लिए काफी गुणकारी साबित होगा। दूध से बनी छाछ हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। ऐसे में अगर आप गर्मियों में छाछ पीते हैं, तो इससे कई सारे फायदे मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके फायदों के बारे में -
डिहाइड्रेशन से बचाएं गर्मियों के मौसम में अक्सर शरीर में पानी की कमी की वजह से डिहाइड्रेशन की समस्या हो जाती है। ऐसे में समर सीजन में खुद को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए आप छाछ का सेवन कर सकते हैं। कई पोषक तत्वों से भरपूर छाछ में नमक, चीनी, पुदीना डालकर पीने से डिहाइड्रेशन, दस्त आदि की समस्या से राहत मिलती है।
एसिडिटी में कारगर गर्मी के मौसम अक्सर कई लोग एसिडिटी की समस्या से परेशान रहते हैं। खासकर ज्यादा तेल-मसाले वाले भोजन को खाने से गर्मियों में लोगों का पाचन बिगड़ जाता है। इसकी वजह से कई बार एसिडिटी और जलन की शिकायत होने लगती है। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए आप छाछ का सेवन कर सकते हैं।
त्वचा के लिए फायदेमंद प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन बी, विटामिन ए जैसे गुणों से भरपूर छाछ आपकी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद है। अगर आप अपनी स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो छाछ का सेवन आपके लिए लाभकारी होगा। रोजाना एक ग्लास छाछ पीने से आप अपनी त्वचा को हेल्दी बना सकते हैं।