एलोवेरा, सौंदर्य प्रसाधन और सेहत की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम है. यह कैक्टस प्रजाति का पौधा है, जो गर्म और शुष्क जलवायु में उगाया जाता है |

इसकी खेती टेक्सास, न्यू मैक्सिको, एरिज़ोना और कैलिफ़ॉर्निया के दक्षिणी सीमावर्ती क्षेत्रों में बहुतायत रूप से की जाती है. वर्षों से आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने के लिए इसका इस्तेमाल होता आ रहा है |

एलोवेरा जेल सनबर्न से बचाने और घावों को भरने में हमारी मदद करता है.  पॉटेड प्लांट का इस्तेमाल और कई फ़ायदों के लिए किया जा सकता है|

बिना ऑयल वाले इसके सौम्य जेल से नाइट क्रीम बना सकते हैं. सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए आप इसके जेल की मदद से त्वचा को लेयर दे सकते हैं |

इसे हेयर क्रीम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बाल झड़ने की समस्यों को रोकता है.  और इन्हीं वजहों से इसे चमत्कारी पौधा भी कहा जाता है |

रोज़ाना दो टेबलस्पून एलोवेरा जूस का सेवन ब्लड में शुगर लेवल को कम करने में मददगार साबित होता है. यानी आप इसका इस्तेमाल डायबिटीज़ कंट्रोल के लिए कर सकते हैं |

विटामिन सी से भरपूर यह प्लांट बेस नैचुरल इंग्रीडिएंट यानी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल मसूड़ों के सूजन और आनेवाले ख़ून से राहत प्रदान करता है. आप एलोवेरा जूस को पानी में मिलाकर कुल्ला भी कर सकते हैं |

सुबह के समय एक ग्लास गुनगुने पानी में 2 टेबलस्पून एलोवेरा जूस और 1 टेबलस्पून आंवला जूस मिलाकर लें. इसे लेने के बाद क़रीब एक घंटे तक कुछ ना खाएं. इसे नींबू के जूस के साथ भी ले सकते हैं. और आप एलोवेरा और अदरक की चाय बनाकर भी पी सकते हैं. इससे आपके वज़न में तेज़ी से कमी आएगी |

एलोवेरा में लैक्ज़ेटिव गुण पाया जाता है, जो पेट साफ़ करके आपको कब्ज़ से राहत दिलाता है. इसमें फ़ाइबर की मात्रा भी काफ़ी होती है, जो भोजन को ठीक से पचाने का काम करता है |

त्वचा को क्लीन और हाइड्रेटेड रखने व बालों को झड़ने और रूखेपन से बचाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. 96% पानी और ढेरों एमिनो एसिड्स से भरपूर इस पारदर्शी जेल में विटामिन ए, बी, सी और ई होता है, जो आपके शरीर, त्वचा और बाल को आवश्यक पोषण देता है |