मौजूदा समय में हर कोई खुद को सुंदर और बेहतर दिखाने की कोशिश में लगा हुआ है। सुंदर दिखने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं।
अपने बालों से लेकर अपने नाखूनों तक हर कोई अपनी हर एक चीज का काफी ध्यान रखता हैं।
नाखून की सुंदरता बढ़ाने के लिए ज्यादातर लड़कियां नेल पेंट का सहारा लेती हैं। लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल हानिकारक भी हो सकता है।
और आपके नाखून कमजोर पड़ जाते हैं और उनकी प्राकृतिक चमक भी खत्म हो जाती है।
नेल पॉलिश के अंदर टॉल्यूइन (Toluene) नामक रसायन कोशिकाओं के संपर्क में आने से यह रसायन हमारी तंत्रिका प्रणाली यानी नर्व्स सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है।
नेल पेंट का रसायन हमारे फेफड़ों के लिए खतरनाक है, और इनके शरीर के अंदर जाने से न्यूरो, गट और सांस से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
यह रसायन अगर त्वचा के संपर्क में आ जाए या सांस के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाए, तो इससे कोलोरेक्टल कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
साथ ही फॉर्मलडिहाइड रसायन भी पाया जाता है, जिसके संपर्क में आने से यानी बोन मैरो, लाल रक्त कोशिकाएं, श्वेत रक्त कोशिकाएं और प्लेटलेट्स की कमी से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं।