मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस प्रोडक्शन हाउस की फिल्में पूरी दुनिया में पसंद की जाती हैं।
सुपरहीरो मूवी बनाने के लिए चर्चित मार्वल स्टूडियोज ने लोगों को थैनोस के नाम पर बड़ा विलेन दिया है। लेकिन अब इस प्रोडक्शन हाउस की 31वीं फिल्म एंट मैन 3 (एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटामेनिया) रिलीज हो चुकी है।
पीटन रीड द्वारा निर्देशित यह फिल्म ऐसे समय में रिलीज हुई है जब कार्तिक आर्यन की शहजादा को लेकर लोगों में खासा उत्साह बना हुआ है। हालांकि नेशनल चेन्स (पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस) में एंट मैन 3 ने शहजादा को पहले ही दिन मात दे दी।
बॉलीवड मूवी रिव्यूज के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक एंट मैन 3 ने पहले दिन 8.75 से 9.85 करोड़ का कलेक्शन किया। पहले दिन के अनुसार किसी भी फिल्म के लिए इस आंकड़े के साथ ओपनिंग करना अच्छा ही माना जाता है।
अगर फर्स्ट डे की यह रफ्तार है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि 10 दिनों में फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा आसानी से छू सकती है। 17 फरवरी दोपहर 3 बजे तक ही फिल्म ने नेशनल चेन्स में 4.15 करोड़ कमा लिए थे। जबकि, शहजादा का ओपनिंग कलेक्शन सिर्फ सात करोड़ तक आकर सिमट गया।
फिल्म की कहानी जेफ लवनेस ने लिखी है। उन्होंने सुपरहीरो और खूंखार विलेन का किरदार दिखाया है, जो लोगों के बीच अपनी जगह बना पाने में कामयाब रहा है।