ChatGPT दुनियाभर में तेजी से पॉपुलर हो रहा है. अमेरिका समेत दुनियाभर के कई हिस्सों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला ये चैटबॉट काफी पसंद किया जा राह है |

ऐसे में कुछ लोग इसके नेगेटिव इम्पैक्ट पर भी चर्चा कर रहे हैं. अमेरिकी सांसद का मानना है कि एक AI Chatbot देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है |

ChatGPT तेजी से आगे बढ़ने वाले प्रोग्राम्स में से एक है. सवालों के झटपट और सुलझे हुए जवाब और इस AI की काबिलियत नेअमेरिकी लॉमेकर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है |

अमेरिकी नेतों को अब देश की सिक्योरिटी और एजुकेशन पर ChatGPT के प्रभाव की चिंता है. लॉन्च के दो महीने बाद ही इस AI चैटबॉट के मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 10 करोड़ पहुंचने का अनुमान था |

अभी तक इस AI चैटबॉट की काबलियत पर चर्चा हो रही थी, लेकिन अब इससे होने वाली दिक्कतों पर विचार किया जा रहा है |

जहां इसके आने से कई काम आसान हो सकते हैं. वहीं डर है कि इसका इस्तेमाल गलत जानकारी को तेजी से फैलाने में किया जा सकता है |

अमेरिकी नेता Ted Lieu ने इस बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स में एक ओपिनियन लिखा था. इसमें उन्होंने बताया कि AI सोसाइटी को आगे बढ़ने में ये अविश्वसनीय तरीके से मदद कर सकता है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि AI परेशानी भी बन सकता है|

जनवरी 2023 में Open AI के CEO Sam Altman कैपिटल हिल गए थे, जहां उन्होंने टेक्नोलॉजी से जुड़े सांसदों से मुलाकात की थी. ChatGPT को पहले ही न्यूयॉर्क स्कूल्स में बैन कर दिया गया है |

Open AI ने अपने बयान में कहा है, 'हम नहीं चाहते हैं कि ChatGPT का इस्तेमाल गलत काम में हो. इसलिए हम एक मिटिगेशन तैयार कर रहे हैं, जो बता सकता है कि ये टेक्स्ट सिस्टम द्वारा जनरेट किया गया है या नहीं |